समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड –
नैनीताल जिले के विश्व प्रसिद्ध नीब करौरी मंदिर के आसपास सार्वजनिक स्नान गृह और शौचालय के निर्माण की मांग को लेकर मंगलवार को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन सौंपने वाले युवाओं का कहना था कि कैंची धाम में देश भर के श्रद्धालु आते हैं। के श्रद्धालु बाबा नीम करौली महाराज मंदिर के दर्शन को आते हैं लेकिन श्रद्धालुओं को सार्वजनिक शौचालय और स्नान गृह नहीं होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार बाबा के मंदिर के बगल में बह रही नदी में लोगों का नहाते हुए विवादित वीडियो सामने आता है। कभी कभार तो लोग शौच के लिए भी नदी का रूख करते देखे जा सकते हैं। यह धार्मिक भावनाओं के साथ साथ प्रकृति के लिए भी नुकसान दायक है। ज्ञापन सौंपने वालों में सुंदर चौहान, मोहित पांडे, संदीप टम्टा, रिया टम्टा, रवि मेहरा, रवि दिवाकर आदि शामिल थे।