छात्रा की मौत के मामले में हल्द्वानी के इस स्कूल प्रबंधन के खिलाफ गैर इरातदन हत्या का मुकदमा दर्ज

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

बरेली के फनसिटी में हुई अंजलि की मौत के मामले में पिता राजेंद्र ने उसकी इरादतन हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुखानी पुलिस को तहरीर सौंपी। साथ ही उसके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करने की मांग की, जहां यह घटना हुई। मुखानी पुलिस तहरीर के आधार पर केवीएम स्कूल प्रबंधन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। राजेंद्र ने स्कूल प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। शुक्रवार को अंजलि के शव का पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। नैनी व्यू कालोनी जय सिंह भगवानपुर मुखानी निवासी राजेंद्र रावत आर्मी में नायब सूबेदार हैं। उनकी बेटी अंजलि हीरानगर स्थित केवीएम स्कूल में 12वीं की छात्रा थी। चिल्ड्रेस डे के मौके पर स्कूल प्रबंधन बच्चों को बरेली स्थित फन सिटी टूर पर ले गया था, जिसमें अंजलि भी शामिल थी। फन सिटी में अंजलि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसके बाद स्कूल प्रबंधन निजी एंबुलेंस से अंजलि के शव को लेकर उसके घर पहुंचा। शुक्रवार को अंजलि के शव का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसके बाद अंजलि के पिता राजेंद्र ने मुखानी पुलिस को स्कूल प्रबंधन के खिलाफ तहरीर दी। हालांकि तहरीर में किसी को नामजद नहीं किया गया। तहरीर में उन्होंने जिस स्थान पर घटना हुई, उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। बड़ी बात यह है कि राजेंद्र ने अंजलि की इरादतन हत्या की बात कही है, जबकि पुलिस ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि तहरीर के आधार पर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ बीएनएस की धारा 105 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। परिजनों ने घटना स्थल का खुलासा नहीं किया है। मामले की प्राथमिक जांच एसआई बीरेंद्र बिष्ट को सौंपी गयी है।

बरेली पुलिस करेगी जांच 
अंजलि की मौत बरेली में हुई, लेकिन मौत फन सिटी में ही गई थी या फन सिटी से ले जाने के बाद उसकी मौत हुई, इस पर संशय है। राजेंद्र की तहरीर पर मुखानी पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर प्राथमिक जांच शुरू कर दी है। मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता का कहना है कि प्राथमिक जांच के बाद मुकदमा बरेली के इज्जतनगर थाने को ट्रांसफर किया जाएगा। जिसके बाद पूरे मामले की जांच बरेली में ही होगी। बरेली पुलिस की जांच में ही यह साफ होगा कि अंजलि की मौत घटना स्थल पर हुई या फिर कहीं और।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here