उत्तराखंड में पुलिस कांस्टेबल की बंपर भर्ती, आवेदन आठ नवंबर से होंगे शुरू

समाचार शगुन उत्तराखंड 

उत्तराखंड पुलिस विभाग में युवाओं के पास भर्ती होने का बड़ा मौका है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पुलिस कांस्टेबल पद पर भर्ती निकली है। इसके तहत राज्य में 2000 पदों के लिए कांस्टेबल पद पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। यह भर्ती दो चरणों में संपन्न करवाई जाएगी। पहले चरण में शारीरिक दक्षता तो दूसरे चरण में लिखित परीक्षा आहूत की जाएगी। उत्तराखंड में दीपावली से ठीक पहले युवाओं को रोजगार से जुड़ी बड़ी खुशखबरी मिली है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल पद के लिए बड़ी संख्या में भर्ती निकाली है। इसके तहत उत्तराखंड के युवा पुलिस विभाग में काम करने का अपना सपना पूरा कर सकते हैं. आयोग की विज्ञप्ति के तहत जनपदीय पुलिस पुरुष के लिए 1600 और आरक्षी पीएसी- आईआरबी पुरुष के 400 पदों के लिए भर्ती की जाएगी। इस तरह राज्य में पुलिस कांस्टेबल के कुल 2000 पदों पर भर्ती की जाएगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here