नैनीताल जिले में यहां विधायक का ग्रामीणों ने किया कड़ा विरोध, बुलानी पड़ी पुलिस फोर्स, देखें वीडियो

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

लालकुआं विधायक मोहन बिष्ट को चोरगलिया में ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। विरोध होता देख पुलिस को भारी मात्रा में पुलिस बुलानी पड़ेगी इसके बाद काफी मशक्कत के बाद मामला शांत हुआ. इस दौरान लोगों ने विधायक पर गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा किया. दरअसल लालकुआं विधायक मोहन बिष्ट रविवार को चोरगलिया पहुंचे जहां वह दुग्ध संघ के बोनस वितरण कार्यक्रम में पहुंचे ही थे की भारी संख्या में ग्रामीण कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और उन्होंने विधायक मोहन सिंह बिष्ट के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध शुरू कर दिया। ग्रामीणों के भारी विरोध को भांपते हुए मौके पर पुलिस फोर्स एक्टिव हुआ। पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझाने बुझाने का काम किया लेकिन लोग नहीं माने। विधायक के खिलाफ लगातार नारेबाजी करते रहे और यह हंगामा काफी देर तक चलता रहा इसके बाद किसी तरह से मामला शांत हुआ.कई ग्रामीण विधायक की गाड़ी के आगे लेट गए जिनको पुलिस ने हटाया इस दौरान कार्यक्रम का संचालन कर रहे कई लोगों ने ग्रामीणों से विधायक की बात सुनने की अपील भी की लेकिन ग्रामीण आक्रोश में थे उन्होंने एक न सुनी। बताया जा रहा है कि चोरगलिया में वेटरनरी डॉक्टर के तबादले के बाद से स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित थे.कई ग्रामीणों का यह कहना था वेटरनरी डॉक्टर क्षेत्र में दिन-रात लोगों के जानवरों के इलाज के लिए तत्पर रहते थे.विगत माह उनके द्वारा फेसबुक पोस्ट पर कोई टिप्पणी की गई थी जिसके बाद से ही उनका तबादला हुआ. जिस तबादले को रद्द करने की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीण विधायक से काफी गुस्से में थे। ग्रामीणों का कहना था कि वेटनरी डॉक्टर का तबादला तत्काल निरस्त होना चाहिए नहीं तो विधायक का क्षेत्र में आगे भी विरोध जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here