पटवारी का तनख्वाह से नहीं भरा पेट, ले रहा था रिश्वत, विजिलेंस ने रंगे हाथ पकड़ा

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 
  • बागेश्वर जिले के कठपुडियाछीना में विजिलेंस विभाग की टीम एक हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पटवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। विजिलेंस ने आरोपी को कठपुडियछीना पटवारी दफ्तर से ही दबोचा है। विजिलेंस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें किसी व्यक्ति ने बागेश्वर जिले में तैनात पटवारी देवेन्द्र सिंह बोरा को लेकर शिकायत की थी। शिकायतकर्ता ने कहा था कि उन्हें अपनी जमीन का दाखिल-खारिज करवाना है। इसके लिए उन्होंने आवेदन किया था, लेकिन पटवारी देवेन्द्र सिंह बोरा इस काम के लिए दो हजार रुपए मांग रहा है, जिसमें से वह एक हजार रुपए पटवारी को दे भी चुका है। इसके बाद भी पटवारी उसका काम नहीं कर रहा है। पीड़ित की शिकायत के बाद विजिलेंस की टीम ने जांच पड़ताल की और शिकायत सही पाई गई. इसके बाद सतर्कता सेक्टर हल्द्वानी (नैनीताल) की टीम ने देवेन्द्र सिंह बोरा पटवारी को एक हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए कठपुडछिना पटवारी कार्यालय बागेश्वर से गिरफ्तार किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here