समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी के एमबीपीजी कालेज में छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित न होने से गुस्साए तीन छात्रनेता प्राचार्य कक्ष की छत पर चढ़ गए और ज्वलनशील पदार्थ एक-दूसरे पर छिड़क आत्मदाह का असफल प्रयास किया। इसका पता चलते ही कालेज प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। जैसे तैसे छात्रों को छत से उतारा गया। बाद में प्राचार्य की गैरमौजूदगी में चीफ प्राक्टर डा.कविता बिष्ट की अध्यक्षता में छात्रों से वार्ता की गई। इस बीच कोतवाल राजेश यादव दल-बल के साथ मौजूद रहे। इस बीच काफी देर तक हंगामा होता रहा। छात्र कालेज में पुलिस बुलाने का विरोध करते रहे। बाद में प्राचार्य एनएस नगरकोटी की मध्यस्थता में छात्रों से माफीनामा लिखवाया गया। छात्रों ने भी गलती स्वीकारते हुए कहा कि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति नहीं की जाएगी। तीन छात्रों के नाम मनीष, हर्ष व ललित है, इनमें हर्ष उपाध्यक्ष व ललित कोषाध्यक्ष पद श पर चुनाव लड़ने के इच्छुक बताये गए।