समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाइवे रात को यातायात के लिए बंद रहेगा। क्वारब में पहाड़ी से लगातार हो रहे भूस्खलन को देखते हुए रात आठ से सुबह सात बजे तक यातायात बंद कर दिया गया है। पहाड़ी के ट्रीटमेंट तक यह व्यवस्था लागू रहेगी। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा के निर्देश पर टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कारपोरेशन (टीएचडीसी) को पहाड़ी के ट्रीटमेंट के लिए नक्शा व डीपीआर तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है। इस काम में दो सप्ताह का समय लगेगा। इधर एनएच अल्मोड़ा के अधिशासी अभियंता महेंद्र कुमार ने बताया कि टीएचडीसी की रिपोर्ट के बाद ही पहाड़ी का ट्रीटमेंट शुरू कराया जाएगा।