कुमाऊं के सबसे बड़े हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद से अराजकता कुछ ज्यादा बढ़ गई है। छात्र नेताओं ने भी अब अपनी राजनीति शुरू कर दी है। सोमवार को एडमिशन को लेकर एक छात्र नेता ने कॉलेज की छत पर चढ़कर हंगामा खड़ा कर दिया और एडमिशन के लिए समर्थ पोर्टल खोलने की मांग की। छात्र नेताओं के कॉलेज की छत पर चढ़कर कूदने की धमकी और हंगामा करने की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस फोर्स भी पहुंच गई। इस दौरान किसी तरह से समझा बुझा कर छात्र नेताओं को नीचे उतारा गया। छात्र नेताओं ने आरोप लगाया कि उच्च शिक्षा विभाग के समर्थ पोर्टल बंद हो जाने से काफी छात्र अभी भी एडमिशन से वंचित रह गए हैं। छात्र पोर्टल खोलने की मांग कर रहे हैं। छात्र नेताओं ने चेतावनी दी है कि एडमिशन से वंचित छात्रों का जल्द से जल्द एडमिशन नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन करेंगे। इधर कॉलेज के प्राचार्य डॉ.नरेंद्र सिंह बनकोटी ने कहा कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा छात्रों के एडमिशन के लिए कई बार समर्थ पोर्टल खोला गया। इस वर्ष अभी तक 13157 छात्र-छात्राओं ने समर्थ पोर्टल के माध्यम से एडमिशन लिया है। एडमिशन की प्रक्रिया पूरी कर शासन को भेजा जा चुका है। कुछ छात्रों ने हंगामा खड़ा करते हुए कॉलेज की छत पर चढ़ प्रदर्शन कर मांग की है की कई छात्र एडमिशन से वंचित रह गए हैं। उसके लिए समर्थ पोर्टल खोला जाए। इस संदर्भ में शासन को अवगत करा दिया है। उन्होंने बताया कि पीजी के करीब 55 छात्र एडमिशन नहीं ले पाए हैं। इसके लिए छात्र नेता हंगामा खड़ा कर रहे हैं।
समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड