हल्द्वानी में दो बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में पुलिस ने सत्यापन अभियान के दौरान बांग्लादेश के दंपति को गिरफ्तार किया है। चौकी प्रभारी मंडी भुवन सिंह राणा और उनके सहयोगियों ने गौजाजाली बिचली क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की। इस दौरान दो बांग्लादेशी नागरिक, नारायण विश्वास और उसकी पत्नी गौरी विश्वास को गिरफ्तार किया गया। नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा ने सभी थाना क्षेत्रों में बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन के लिए व्यापक अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र और क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी, राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में बीती तीन अक्टूबर को सघन चेकिंग अभियान चलाया।

कैसे पहुंचे भारत

नारायण और गौरी विश्वास ने 10 सितंबर 2023 को मेडिकल वीजा पर भारत में प्रवेश किया था, जिसमें उनकी पुत्री काकोली का इलाज चल रहा था। काकोली का इलाज 13 सितंबर से 25 सितंबर 2023 तक तमिलनाडु के क्रिश्वन मेडिकल कॉलेज में हुआ, लेकिन उसकी मृत्यु इस वर्ष जुलाई में कैंसर के कारण हो गई। उनकी वीजा की अवधि 28 फरवरी 2024 को समाप्त हो गई, जिसके बाद वे अवैध रूप से भारत में रह रहे थे, जो कि धारा 14 विदेशी अधिनियम के अंतर्गत अपराध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here