समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत निकले तो सड़क चौड़ीकरण का जायजा लेने को लेकिन अचानक नैनीताल रोड स्थित जल निगम कार्यालय पहुंच गए। इससे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। जहां उन्हें चार कर्मचारी अनुपस्थित मिले। उन्होंने मुख्य अभियंता को अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने आज गुरुवार को नैनीताल रोड में सड़क चौड़ीकरण का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि सड़क चौड़ीकरण के कार्य में पोल शिफ्टिंग का समय पर होना अत्यंत आवश्यक है। साथ ही कहा कि नैनीताल रोड पर सभी सरकारी कार्यालयों और निजी भवनों के बीच बेलदार पौधों के रोपण की मंजूरी भी दी जाएगी। उन्होंने सरस मार्केट की तरफ सड़क चौड़ीकरण के कार्य को देखा और बिजली के पोल को शीघ्र शिफ्ट करने के निर्देश दिए।