हल्द्वानी में कांग्रेस की जन आक्रोश रैली, दिग्गज नेता सड़कों पर उतरे, पुलिस से नोंकझोंक

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

नैनीताल जिले के हल्द्वानी में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आपदा, भ्रष्टाचार और महिला अपराध समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर जन आक्रोश रैली निकाली और सरकार के खिलाफ हल्ला बोला। हल्द्वानी में  प्रदेश भर से कांग्रेस के कई दिग्गज नेता जुटे। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य की अगुवाई में हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, रणजीत रावत समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं का हुजूम जन आक्रोश रैली में देखने को मिला। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष आर्य ने कहा कि प्रदेश सरकार और अधिकारी तानाशाही रवैया अपना रहे हैं। कुमाऊं मंडल में पिछले दिनों हुई भारी बारिश से आई आपदा के चलते भारी नुकसान पहुंचा, अभी भी कई सड़कें बंद हैं। इसके अलावा नैनीताल जनपद में कई ऐसी समस्या हैं जो पिछले कई सालों से अटकी पड़ी हैं। गौला पुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। कुमाऊं का एकमात्र अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम शो पीस बनकर रह गया है। इसके अलावा आईएसबीटी और रिंग रोड ठंडे बस्ते में चला गया है, लेकिन सरकार और जिला प्रशासन इस पर कोई काम नहीं कर रहा है। इस बीच कांग्रेसियों की पुलिस से नोंकझोंक भी हुई।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here