समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी के गौलापार स्थित राजकीय महाविद्यालय में तैनात प्रोफेसर पर लगे आरोप की जांच के लिए प्रभारी उच्च शिक्षा निदेशक ने एक कमेटी और गठित कर प्रोफेसर को उच्च शिक्षा निदेशालय से अटैच कर दिया है। इस मामले में बीते दिनों छात्र संघ पदाधिकारियों ने कॉलेज के प्राचार्य डॉ.संजय कुमार को ज्ञापन सौंपा था। पदाधिकारियों ने एक प्रोफेसर पर छात्र-छात्राओं से अभद्र व्यवहार करने, छात्रों को प्रथम श्रेणी से पास कराने की बात कहते हुए 15 हजार रुपये तक रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। उच्च शिक्षा निदेशक के आदेश पर बीते दिनों कॉलेज के प्राचार्य के नेतृत्व में गठित जांच टीम ने मामले की जांच की थी। अब बीते शनिवार को निदेशक ने निदेशालय स्तर पर एक जांच टीम गठित की है। निदेशक ने बताया कि जब तक जांच टीम मामले की जांच करेगी तब तक प्रोफेसर को उच्च शिक्षा निदेशालय से संबद्ध किया गया है।