समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी में मुखानी पुलिस ने 11 लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह मुकदमा कुमाऊं कमिश्नर के निर्देश पर बागेश्वर जिले के ग्राम पपोली निवासी व कुमाऊं रेजिमेंट के सिपाही की तहरीर पर दर्ज किया गया है। फौजी का आरोप है कि प्रॉपर्टी डीलर ने एक प्लॉट का सौदा कर उससे रकम ले ली लेकिन पिछले एक साल से रजिस्ट्री नहीं कराई है। जानकारी के अनुसार फौजी हिमांशु पपोला ने कुमाऊं कमिश्नर को अपने साथ हुई धोखाधड़ी की जानकारी दी थी। कमिश्नर ने मामला सुनने के बाद मुखानी थाना पुलिस को मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए। हिमांशु ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा है कि वह सेना की 4 कुमाऊं रेजिमेंट में कार्यरत है। उसकी तैनाती इस समय राजस्थान के गंगानगर में है। बताया कि पिछले साल फरवरी में वह छुट्टी आया तो आवासीय प्लाट की तलाश में था। उसकी मुलाकात आरटीओ रोड निवासी महादेव प्रॉपर्टीज के आनंद सिंह डसीला से हुई। हिमांशु ने तहरीर में कहा है कि प्रॉपर्टी डीलर ने आरटीओ रोड पर नैनीताल बैंक के शाखा के पास स्थित देवभूमि कॉलोनी में 1250 वर्ग फीट का एक प्लॉट दिखाया। हिमांशु के अनुसार, इसके बयाने के तौर पर उसने 2.50 लाख रुपये प्रॉपर्टी डीलर डसीला को ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। इस पर प्रॉपर्टी डीलर ने छह महीने बाद रजिस्ट्री कराने का विश्वास दिलाया। इसके बाद उसने अलग-अलग 8.50 लाख रुपये का और भुगतान किया। बताया कि इसके बाद प्रॉपर्टी डीलर ने 12 अगस्त 2023 तक रजिस्ट्री कराने का वादा किया। छुट्टी नहीं मिल पाने की वजह से फौजी तय तारीख पर हल्द्वानी नहीं पहुंच सका। इसके बाद 18 अक्तूबर 2023 को छुट्टी आया तो प्रॉपर्टी डीलर ने दो बार उसे रजिस्ट्री कराने के लिए बागेश्वर से हल्द्वानी बुलाया लेकिन रजिस्ट्री नहीं कराई।