समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
कुमाऊं रेजिमेंट से अवकाश प्राप्त नायक गोविन्द सिंह राना रुद्रपुर सिडकुल में नौकरी करते थे। जुलाई 2020 मे रुद्रपुर जाते समय वह दुर्घटना का शिकार हो गये। इलाज करवाया बच तो गये लेकिन अब शरीर काम नहीं करता है। बिस्तर पर पड़े हैं और पूर्ण रूप से परिवार पर निर्भर है। उनकी प्रतिदिन मरहम पट्टी होती है इसमें काफी खर्चा हो रहा है। उनके दो पुत्र है एक कक्षा 11वीं में और दूसरा कक्षा 8 में पढ़ाई कर रहा है। पेंशन की धनराशि इलाज में लग जाती है। कुछ दिन पहले इसकी सूचना रिटायर्ड मेजर बीएस रौतेला को मिली तो उन्होंने पता करवाया तो पता चला कि नायक गोविन्द सिंह ने 6 कुमाऊं, नागा रेजिमेंट में सेवा दी और 15 कुमाऊं रेजिमेंट से सेवानिवृत हुए।15 कुमाऊं के यूनिट के सीनियर कैप्टेन चंद्र वीर सिंह बसेरा उनके घर गये और पूरी जानकारी प्राप्त की तो पता चला कि उनके साथी को आर्थिक सहायता की आवश्यकता है उन्होंने 15 कुमाऊं के गौरव सेनानियों को सूचित किया तो 15 कुमाऊं के गौरव सेनानियों ने अभी तक एक लाख बीस हज़ार, 6 कुमाऊं के गौरव सेनानियों ने एक लाख की धनराशि उनके खाते में जमा कर दी है। कुमाऊं नागा और कुमाऊ स्काउट्स के अध्यक्ष कैप्टन एमएस राठौड़, उपाध्यक्ष कैप्टन सीबीएस बसेरा अन्य पदाधिकारियों के साथ आज रविवार गोविन्द सिंह के घर पहुंचे और उनकी पत्नी और बच्चों को ढांढ़स बंधाया और यकीन दिलाया कि पूरी रेजिमेंट के गौरव सेनानी आपके साथ है। नायक गोविन्द का बड़ा पुत्र एनडीए की तैयारी कर रहा है। उनके घर जाकर संगठन के संरक्षक रिटायर्ड मेजर केएस महर ने बताया कि अभी हम यथा संभव इनकी सहायता करेंगे और अपने साथी को दयनीय स्थिति में नहीं रहने देंगे। इस टीम में मेजर बीएस रौतेला, कैप्टन खिलानन्द चिलकोटी, कैप्टन भूपाल सिंह महरा, कैप्टन भुवन चंद्र चौबे, सूबेदार मेजर कुंवर सिंह कोरंगा सहित अनेक गौरव सेनानी शामिल हैं।