समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के डायट भीमताल में आज 8 अगस्त से 10 अगस्त तक तीन दिवसीय FLN, सेवारत प्रधानाध्यापक प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में जनपद में निपुण विद्यालय के रूप में चयनित 90 प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षण हेतु दो हाल चयनित किए गए हैं एवं प्रशिक्षण 6 MT द्वारा करवाया जा रहा है। जिसमें विभिन्न विषयों पर जैसे बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के संदर्भ में प्रधानाध्यापक की भूमिका, विद्यालय प्रक्रियाओं में जेंडर संवेदीकरण, साक्षरता साहित्य एवं पुस्तकालय बाल मित्र पुस्तकालय, पुस्तकों का चयन, प्रदर्शन एवं स्तरीकरण, पुस्तकालय रीडिंग कॉर्नर का संचालन, CLMC का गठन, अभिभावकों, समुदाय की भागीदारी, पुस्तकालय रेटिंग सिस्टम, विद्यालयों के सामान्य अकादमी प्रक्रिया में प्रधानाध्यापक की भूमिका और उत्तरदायित्व, उपलब्ध संसाधनों का अधिकतम उपयोग करते हुए एकेडमिक विकास योजना, सीखने और सीखने में प्रधानाध्यापकों की भूमिका संबंधी प्रोजेक्ट एवं सहायक अध्यापकों के अनुभावात्मक प्रशिक्षण के संबंध में संवेदीकरण आदि टॉपिक पर प्रधानाध्यापको को ट्रेनिंग दी जाएगी।
इस दौरान डायट प्राचार्य गीतिका जोशी द्वारा प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए गए हैं। FLN कोऑर्डिनेटर रेखा तिवारी द्वारा जेंडर संवेदीकरण पर विस्तार से जानकारी दी गई। ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर डॉ सुमित पांडे द्वारा बताया गया कि इस बार प्रशिक्षण तीन प्रकार से किया जाएगा डाइट स्तर में प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का प्रशिक्षण होगा एवं निपुण स्कूलों में अन्य प्राथमिक विद्यालयों के सहायक अध्यापक अनुभवात्मक प्रशिक्षण हेतु जाएंगे। एवं निपुण स्कूल के सहायक अध्यापकों हेतु अलग से प्रशिक्षण डाइट में बाद में आयोजित किया जाएगा। इस प्रशिक्षण में ममता धामी, सुमिता शाह, आरती किरण, भावना पंत, कृष्णानंद जोशी आदि उपस्थित रहे।