कुमाऊं में यहां पिस्टल लगाकर पुलिस आफिस जाना भाजपा नेता को पड़ा महंगा, एसएसपी ने लिखवाया माफीनामा

समाचार शगुन उत्तराखंड

ऊधमसिंहनगर जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आफिस में भाजपा नेता को पिस्टल लगाकर पहुंचना महंगा पड़ गया। सूत्रों के अनुसार एक भाजपा नेता आज गुरुवार को एसएसपी कार्यालय गये थे। जब एसएसपी ने उनके पिस्टल लगी देखी तो उन्हें वहीं बैठा लिया गया। इस बाबत उनसे माफीनामा भी लिखवाया गया। जानकारी के अनुसार रूद्रपुर में इन दिनों सीएम कोष के चेक में कमीशनखोरी का मामला जोरशोर से चल रहा है। इस मामले को लेकर आज भाजपाई जनपद के एसएसपी मंजूनाथ टीसी से मिलने पहुंचे। उनका कहना था कि चेक प्रकरण एक छोटा सा मामला था। इसे पूर्व विधायक ने षड्यंत्र के तहत झूठा प्रचारित किया। उनका आरोप था कि चेक प्रकरण का मुख्य सूत्रधार सुरजीत शर्मा इसी पूर्व विधायक का करीबी है, इसलिए पुलिस जांच कर मुख्य षड्यंत्रकारी का पर्दाफाश करें। इसी बीच भाजपा कार्यकर्ता एसएसपी से बातचीत कर ही रहे थे कि एसएसपी की नजर विधायक के करीबी भाजपा कार्यकर्ता पर पड़ी, जो कमर में पिस्टल लगाकर पुलिस कार्यालय के अंदर आया था। इसे देखकर एसएसपी का पारा चढ़ गया और उन्होंने पिस्टल जब्त करने का आदेश दिया। काफी प्रयासों के बाद कार्यकर्ताओं ने माफीनामा लिखकर मामले का पटाक्षेप किया और पिस्टल वापस कराई। यह मामला रुद्रपुर में दिनभर चर्चा का विषय बना रहा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here