समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के डायट भीमताल में डीएलएड छात्राध्यापकों हेतु सतत विकास के लक्ष्य के प्रति जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिला अर्थ एवं संख्या विभाग द्वारा आज मंगलवार 30 जुलाई को सामान्य ज्ञान एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी मुकेश नेगी द्वारा छात्रों को सतत विकास लक्ष्य के विषय में जानकारी दी गई। इस अवसर पर डायट प्राचार्य गीतिका जोशी द्वारा छात्रों को सतत विकास के लक्ष्य की प्राप्ति करने की दिशा में अपना योगदान देने हेतु प्रेरित किया गया। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंकित कुमार द्वितीय स्थान हरिश्चंद्र एवं तृतीय स्थान बबीता आर्य ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में रेखा तिवारी, डॉ.सुमित पांडे, हरिशंकर मिश्रा, ललित मोहन तिवारी, सुरेश लाल आदि उपस्थित थे।