हल्द्वानी में हुई रोडवेज कर्मचारियों की आपात बैठक, नैनीताल बस स्टेशन को खुर्द-बुर्द करने के विरोध में करेंगे आंदोलन

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

उत्तराखंड रोडवेज संयुक्त मोर्चा की सोमवार 29 जुलाई को बुलाई गई आपात बैठक में नैनीताल बस स्टेशन कै खुर्द-बुर्द करने का‌ पुरजोर विरोध किया गया। इस दौरान रोडवेज कर्मचारियों ने नैनीताल बस स्टेशन बचाओ का नारा दिया। साथ ही निर्णय लिया गया कि इस मुद्दे में आंदोलन चलाया जाएगा। इसके तहत पहले जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा। यदि परिवहन निगम हित में सकारात्मक कार्यवाही न हुई तो मोर्चा से जुड़े कर्मचारी रैली, धरना-प्रदर्शन व कार्य बहिष्कार करने को विवश होंगे। बैठक में लीला बोरा, आन सिंह जीना, मुकेश वर्मा, नवनीत कपिल, नवीन लोहनी, चंद्रशेखर शर्मा, जगदीश कांडपाल, हरीश पाठक, रचना बिष्ट, योगेश जोशी, मो.कतील, विजय अधिकारी, जगमोहन, राकेश सिंह, महेश दफौटी, राजेश पांडेय, नितिन दीक्षित, सत्यप्रकाश, पूरन राणा, अमित जंगवाल आदि मौजूद थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here