उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी, यहां भूस्खलन की चपेट में आया मकान, मलवे में दबने से मां-बेटी की मौत, नैनीताल जिले में आठ सड़कें बंद

समाचार शगुन उत्तराखंड 
उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है। टिहरी जिले के घनसाली में मां-बेटी की मलवे में दबने से मौत हो गई। इधर नैनीताल जिले में बारिश के चलते आठ सड़कें बंद हो गई है। जिले में बीते 24 घंटे में धारी में सबसे अधिक 60.0 एम बारिश रिकार्ड की गई। हल्द्वानी में 35.5 व नैनीताल में 30.5 एमएम बारिश हुई है। जानकारी के अनुसार टिहरी के भिलंगना ब्लॉक के तोली गांव में बीती शुक्रवार की देर रात बारिश ने भारी तबाही मचाई हैं। तोली गांव में के ग्राम प्रधान रमेश जिरवाड़ ने बताया कि रात को दो ढाई बजे क्षेत्र में जमकर बारिश हुई। इसी दौरान वीरेंद्र लाल का मकान भूस्खलन की चपेट में आ गया। मकान के पीछे से हुए भूस्खलन में दीवार क्षतिग्रस्त हो गई है। घर के अंदर सो रही वीरेंद्र लाल की पत्नी सरिता देवी 36 वर्ष और उसकी बेटी अंकिता 15 साल अंदर मालबे में दब गई है।
घटना की सूचना मिलने पर आज शनिवार की तड़के पुलिस और एसडीआरएफ़ की टीम ने गांव पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है। रेस्क्यू टीम ने मां का शव तो बरामद कर लिया लेकिन मलबे के अंदर बेटी की तलाश जारी है। इधर भारी बारिश की चेतावनी के बाद आज शनिवार को देहरादून व बागेश्वर में स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here