समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
कुमाऊं के सबसे बड़े सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती मरीज रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया। इस मामले में अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई गई है।
खटीमा ऊधमसिंहनगर जिले के ग्राम सुनपुर निवासी महिला का कहना है कि उसके बेटे अमित कुमार की तबियत खराब हो गई थी, उसे उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, इस दौरान चिकित्सकों ने उसे सलाह दी कि वह शपथपत्र बनाकर लाएगी तो बेटे का उपचार निशुल्क हो जाएगा। इस पर वह बीते मंगलवार को शपथपत्र बनाने के लिए खटीमा गई थी। शपथपत्र बनाकर वह वापस अस्पताल पहुंची तो वहां बेटा नहीं था। उसने जब अस्पताल में पूछताछ की तो अस्पताल स्टाफ ने कहा कि उन्हें बेटे के बारे में कुछ पता नहीं है। महिला का कहना है कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से बेटा गायब हुआ है। इधर पुलिस का कहना है कि युवक की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।