समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के रामनगर कोतवाली में विजिलेंस ने आज शनिवार 20 जुलाई को छापेमारी की है। विजिलेंस के छापे से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि एलआईयू के सब इंस्पेक्टर के पास से रिश्वत की रकम बरामद हुई है। सूत्रों के अनुसार एलआईयू प्रभारी सौरभ राठी से बंद कमरे में पूछताछ की जा रही है। बताया गया कि इस मामले में कांस्टेबल गुरप्रीत सिंह को भी पकड़ा गया है। यह कार्रवाई शिकायत के आधार पर की गई है। दोनों ने पासपोर्ट में वेरिफिकेशन रिपोर्ट लगाने के नाम पर दो हजार रुपए की रिश्वत ली थी।