हल्द्वानी में लापता लड़कियों की बरामदगी न होने से भड़के लोग, कोतवाली में दिनभर हंगामा, एसएसपी के जल्द कार्रवाई के आश्वासन पर माने

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

नैनीताल जिले के हल्द्वानी से लापता नाबालिग लड़कियों को गायब हुए आज चौथा दिन है लेकिन अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। ऐसे में आज रविवार 23 जून को लोगों का सब्र जवाब दे गया। परिजनों व सामाजिक संगठन के लोगों ने आक्रोश ज़ाहिर करते हुए एसएसपी कार्यालय का घेराव कर दिया। हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोग दोपहर 12 बजे हल्द्वानी कोतवाली में एकत्र हुए और किशोरियों की बरामदगी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाते हुए नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस प्रशासन के आला अधिकारीयों को विरोध जता रहे लोगों को समझाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और सीओ सिटी नितिन लोहनी ने लोगों को काफी मनाने की कोशिश की लेकिन वे एसएसपी को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़े रहे। दोपहर से शाम तक हंगामा होता रहा।

शाम पांच बजे बाद एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा मौके पर पहुंचे और परिजनों और हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोगों से वार्ता की। उन्होंने कहा कि पुलिस जल्दी ही नाबालिग छात्राओं को सकुशल बरामद कर लेगी। सर्विलांस टीमों के अलावा पुलिस की तीन टीम और एसओजी रवाना हो चुकी है। छात्राओं की लोकेशन ट्रेस की जा रही है। एसएसपी ने कहा इस तरह की वारदात करने वालों के खिलाफ पुलिस बेहद सख़्त एक्शन लेगी। उन्होंने आश्वासन दिया पुलिस 24 घंटे के अंदर नाबालिग लड़कियों को बरामद कर लेगी। इस पर लोग माने और धरना समाप्त किया।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here