हल्द्वानी में बिजली कटौती के खिलाफ व्यापारियों ने खोला मोर्चा, अधिशासी अभियंता को दिया अल्टीमेटम, सुधार न होने पर विभाग में करेंगे तालाबंदी

{"capture_mode":"AutoModule","faces":[]}

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल से जुड़े व्यापारियों ने हल्द्वानी में बिजली कटौती के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। गुस्साये व्यापारी बिजली विभाग जा धमके और प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने अधिशासी अभियंता का घेराव कर विद्युतापूर्ति में सुधार न होने पर विभाग के कार्यालय में तालाबंदी की चेतावनी दी।
व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता के नेतृत्व में तमाम व्यापारी शुक्रवार को तिकोनिया स्थित बिजली विभाग पहुंचे और प्रदर्शन किया। बाद में उन्होंने अधिशासी अभियंता प्रदीप बिष्टï का घेराव किया। उनका कहना था कि भीषण गर्मी में लगातार बिजली कटौती से जहां लोग बेहाल हैं वहीं व्यापार पर भी इसका प्रतिकूल असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि शहर के तमाम क्षेत्रों में लो-वोल्टेज के कारण ट्यूबवेल संचालित नहीं हो रहे हैं, ऐसे में लोगों को पेयजल संकट का भी सामना करना पड़ रहा है। व्यापारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द बिजली व्यवस्था में सुधार न किया गया तो वे विभाग के कार्यालय में तालाबंदी करने को विवश होंगे। प्रदर्शन करने वालों में व्यापार मंडल के जिला महामंत्री हर्षवर्धन पांडे, प्रदेश मंत्री रूपेन्द्र नागर, शांति जीना, हितेंद्र भसीन, प्रदीप सब्बरवाल, महानगर अध्यक्ष योगेश शर्मा, महामंत्री मनोज जायसवाल, उपेंद्र कनवाल, संदीप सक्सेना, उर्वशी बोरा, ज्योति मेहता, प्रफुल्ल पांडे, पवन वर्मा, कौशलेंद्र भट्ट, अरविंद चौहान, चंद्रशेखर पांडे, केनेडी सचदेवा, खीमानंद शर्मा, चंद्रशेखर भट्ट आदि शामिल थे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here