नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर के फल सब्जी आढ़ती को उसके ही मुनीम ने करीब 79 लाख का चूना लगा दिया। इसका पता चलने पर आढ़ती ने मुकदमा दर्ज कराया है। छड़ायल सुयाल मानपुर पश्चिम देवलचौड़ निवासी घनश्याम शर्मा ने पुलिस को बताया कि बड़ी मंडी में उनकी सब्जी-फल की आढ़त है। मैसर्स मोहित श्याम एंड कम्पनी के नाम से सब्जी व फल की आढ़त में गुनियाखेत मुक्तेश्वर निवासी रोहित पलड़िया मुनीम के तौर पर काम करता था। आढ़त की असल मालकिन घनश्याम की पत्नी दीपा शर्मा हैं। आरोप है कि रोहित बैंक चेक पर उनकी पत्नी के हस्ताक्षर कराता रहा और चेकों को अपने व अपने करीबियों के खाते में ट्रांसफर कराता रहा। रोहित वर्ष 2018 से आढ़त में काम कर रहा था। घनश्याम पिछले वर्ष अगस्त से लगातार आढ़त पर बैठने लगे तो चोरी का खुलासा हुआ। आठ माह के खातों, कैश बुक, बैंक डिटेल आदि की जांच की तो 8,24,000 रुपये का हिसाब नहीं मिला। रोहित जिन चेकों को अपने खातों में ट्रांसफर करता, उन्हें आढ़त के लेजर, कैशबुक व बैंक की स्लिप में जमा दर्ज दिखा देता था। ऐसा कर उसने 79,00,000 रुपये का गबन कर दिया। आरोप है कि इस रकम से उसने दो ट्रक, एक कार, एक मोटर साइकिल खरीदी और 20 से 25 लाख रुपये उसने अपने गृह जनपद में खर्च किया। कोतवाली पुलिस ने घनश्याम की तहरीर पर रोहित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।