अच्छी खबर: उत्तराखंड में गर्मी से मिलेगी राहत, इस दिन बारिश की है संभावना 

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में 20 जून को बारिश की संभावना जताई गई है। इन दिनों उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में तापमान 6 से 9 डिग्री ऊपर चल रहा है। इतना ही नहीं दिल्ली एनसीआर समेत मैदानी इलाकों में भी लोग भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं और बारिश के लिए तरस रहे हैं। उत्तराखंड भी मैदानी क्षेत्रों की तरह भीषण गर्मी का सामना कर रहा है। इस वजह से प्रदेश के लोगों की हालत खराब है। कई इलाकों का तापमान 40 डिग्री से अधिक चला गया है और ऐसे में लोग अब केवल बारिश होने का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में मौसम विभाग भी प्रदेश के लिए अच्छी खबर लेकर आया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 20 व 21 जून को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा,  देहरादून, चंपावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर, पौड़ी, टिहरी और हरिद्वार जिले में कहीं कहीं झोंकेदार हवाओं के साथ बौछार पड़ सकती है। इससे मैदान से लेकर पहाड़ तक तापमान में कमी आने से लोगों को राहत मिल सकेगी।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here