समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी के पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच संरक्षक हुकुम सिंह कुंवर ने प्रेस को बयान जारी कर कहा है कि कुछ लोग मंच में जबरन कोई मूर्ति लगाने का प्रयास कर रहें हैं, बकायदा इसके लिए चंदा वसूली की जा रही है। एक खाता भी बैंक में खोल दिया गया है। कुंवर ने कहा कि उच्च न्यायालय ने मंच की भूमि की लीज रद्द कर दी है, वहां पर किसी भी प्रकार का निर्माण नही हो सकता है।मूर्ति लगाने के लिए विकास विकास प्राधिकरण से अनुमति लेनी जरूरी होगी। जब जमीन ही मंच के नाम पर नही है, तो तब किसी भी प्रकार के निर्माण की अनुमति कैसे मिलेगी। कुंवर ने सचिव जिला विकास प्राधिकरण व नगर मजिस्ट्रेट हल्द्वानी को पत्र लिखकर जबरन मूर्ति लगाने पर आपत्ति दर्ज कराई है।
कुंवर ने कहा कि चंदा वसूली की भी शीघ्र एफआईआर दर्ज कराई जायेगी। मंच का विवाद उपनिबंधक कार्यालय से मूल पत्रावली के साथ विनियमित अधिकारी उपजिलाधिकारी कार्यालय में सोसाइटी एक्ट 1860 की धारा 25 के अंतर्गत भेज दिया है। उपजिलाधिकारी कोर्ट में विचाराधीन है, कल 7 जून को पहली तारीख थी। विपक्ष के न आने से अगली तारीख दी गई है जब तक कोई निर्णय नहीं हो जाता प्रबंध कार्यकारणी कोई भी निर्णय नहीं ले सकती है। कुंवर ने कहा कि 1982 में छात्र संघ उपाध्यक्ष रहते हुए अपने 122 साथियों के साथ मंच की भूमि के लिए जेल गए थे। मंच को बचाने और आम जनता को इसको सौंपने तक संघर्ष जारी रहेगा। किसी परिवार विशेष व गिरोह के चुंगल से इसे बाहर करना होगा।