लोकसभा चुनाव: नैनीताल जिले में मतगणना की तैयारियां पूरी, छह विधानसभाओं की गिनती को 84 टेबिल लगेंगी

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एमबीपीजी कालेज हल्द्वानी में चार जून को होने वाली मतगणना के लिए कार्मिकों का प्रथम रेण्डमाईजेशन किया गया। मतगणना के लिए माइक्रो आब्जर्वर 144, सुपरवाइजर 114 तथा 120 सहायक नियुक्त किए गए हैं। नैनीताल जिले के उप जिला निर्वाचन अधिकारी पीआर चौहान ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन ईवीएम से मतगणना हेतु मतगणना कार्मिकों का प्रथम रेण्डमाईजेशन किया गया। उन्होंने बताया कि जनपद की 6 विधान सभाओं में कुल 84 टेबल लगाई जायेगी। प्रत्येक विधान सभा में 14 टेबल लगाई जायेंगी। प्रथम रेण्डमाईजेशन में कुल 378 कार्मिकों को मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि 04 जून को एमबीपीजी कालेज हल्द्वानी में आयोग के दिशा निर्देशन में मतगणना प्रारम्भ होगी। प्रशासन ने मतगणना हेतु सम्पूर्ण तैयारिया पूर्ण कर ली है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here