समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
रामनगर में जश्न ए बचपन कार्यक्रम के तहत विगत दस वर्षों से गर्मियों की छुट्टियों में रचनात्मक शिक्षक मंडल की पहल पर होने वाली थियेटर कार्यशाला इस बर्ष 29 मई से दो जून तक होगी। यह जानकारी कार्यशाला संयोजक नवेंदु मठपाल ने दी। एमपी इंटर कालेज में होने जा रही इस पांच दिवसीय कार्यशाला में दिल्ली से वरिष्ठ रंगकर्मी प्रेम संगवारी बतौर विशेषज्ञ बच्चों को अभिनय की मूल बातें सिखाने के साथ ही भाषण प्रशिक्षण, शरीर की भाषा,
कहानी सुनाना, नाट्य खेल, नुक्कड़ नाटक के बाबत जानकारी देंगे। कार्यशाला में विभिन्न रंगमंचीय खेलों के माध्यमों से बच्चों का व्यक्तित्व विकास, सामाजिक जिम्मेदारी, संचार कौशल, रचनात्मक अभिव्यक्ति, निर्णय लेने जैसे कौशल पर विशेष फोकस किया जाएगा।