लालकुआं के आबादी क्षेत्र में भालू की दस्तक से मचा हड़कंप, वन विभाग ने रातभर रेस्क्यू कर पकड़ा फिर जंगल छोड़ा

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड

नैनीताल जिले के लालकुआं में मंगलवार 23 अप्रैल की देर रात एक फैक्ट्री परिसर में भालू के घुस जाने से हड़कंप मच गया। भालू स्लीपर फैक्ट्री की बाउंड्री पार कर उसके अंदर घुस गया और स्लीपर के चट्टों में जा छुपा। लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी।  मौके पर पहुंचकर वन विभाग के चिकित्सकों की देखरेख में उसे ट्रेंकुलाइज किया गया। वन विभाग को भालू को रेस्क्यू करने में घंटों लग गये। वन विभाग का पूरे घटनाक्रम में रात्रि 11:00 से लेकर सुबह 4:00 बजे तक का समय लग गया। इसके बाद भालू को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया। यह क्षेत्र तराई पूर्वी वन प्रभाग के गौला रेंज अंतर्गत आता है। इस दौरान वन विभाग के तमाम अधिकारी भी मौजूद थे। भालू को‌ पकड़ने में दर्जन भर कर्मचारियों की टीम लगी थी। इधर‌ गौला रेंजर चंदन सिंह अधिकारी ने बताया कि भालू का सकुशल रेस्क्यू‌ किया गया। बाद में उसे जंगल छोड़ दिया गया। वहीं आबादी क्षेत्र में भालू की दस्तक से लोगों में भय बना हुआ है। वन विभाग के अफसरों के अनुसार रेंज के जंगल क्षेत्र में अमूमन हाथियों की आवाजाही अधिक रहती है लेकिन इस बार भालू का आबादी क्षेत्र में पहुंचना चौंकाने वाला रहा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here