हल्द्वानी में पेयजल संकट से गुस्साए लोग सड़क पर उतरे, भांडे-बर्तनों के साथ किया प्रदर्शन, बोले-जल संस्थान के अधिकारियों को चैन से नहीं बैठने देंगे

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

हल्द्वानी के इंदिरानगर में दुर्गा मंदिर के आसपास के लोगों ने पेयजल की समस्या को लेकर पूर्व सभासद शकील अहमद सलमानी के नेतृत्व में आज मंगलवार 23 अप्रैल को खाली बाल्टियां व मटके लेकर सड़क पर प्रदर्शन किया। इस दौरान इंदिरानगर बड़ी सड़क पर महिला व बच्चों ने जल संस्थान के विरुद्ध उग्र प्रदर्शन किया। पूर्व सभासद शकील सलमानी का कहना था कि पिछले एक सप्ताह से इंदिरानगर दुर्गा मंदिर इंदिरानगर बरसाती इंदिरानगर सबरी मस्जिद सहित कई इलाकों में पेयजल का गंभीर संकट बना हुआ है। यहां के लोग जल संस्थान की कार्यप्रणाली से नाराज हैं।‌बार-बार शिकायत करने के बाद भी उत्तराखंड जल संस्थान के अधिकारी व कर्मचारी अपनी आंखें व कान नाक बंद किए बैठे हैं। यहां की पेयजल समस्या को हल करने का प्रयास नहीं कर रहे हैं। सलमानी ने कहा कि कई बार जल संस्थान के अधिकारियों को पेयजल की समस्या को लेकर रूबरू कराया। यहां 90% मजदूर घोड़ा बग्गी चालक निवास करते हैं, घोड़े खच्चरों को पानी पीने का नहीं मिल रहा है। यहां के मंदिर व मस्जिद सभी में पेयजल का संकट बना है। बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। सरकारी स्कूल आंगनबाड़ी आदि शिक्षा संस्थानों में बच्चों के लिए खाना नहीं बन पा रहा है। बच्चे कई कई किलोमीटर दूर से पानी लाकर अपना गुजारा कर रहे हैं। यहां की महिलाएं पूरी पूरी रात जाकर अपने घरों का नल चेक करती है पर एक गिलास पानी भी उनको नसीब नहीं होता। यहां की सैकड़ों महिलाएं कई कई किलोमीटर दूर जाकर अपने घरों में पानी लाते हैं तब कहीं उन्हें खाना पकाने के लिए पानी उपलब्ध होता है। पूर्व सभासद शकील मुसलमानी ने जल संस्थान के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द इंदिरानगर दुर्गा मंदिर के आसपास के इलाकों का पेयजल संकट दूर नहीं किया तो वह आम जनता को लेकर उत्तराखंड जल संस्थान के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। अधिकारियों को चैन से नहीं बैठने दिया जाएगा। जल संस्थान के अधिकारी एक टैंकर पानी तक नहीं भेज रहे हैं और झूठा वादा करते हैं। प्रदर्शन करने वालों में पुष्पा देवी, मंजू देवी, आरती, कमर जहां अध्यक्ष राजकीय इंटर कॉलेज, नगमा अध्यक्ष राजकीय इंटर कॉलेज अभिभावक संघ,  छोटी,  शमा, शब्बीर अहमद अल्वी, अनस सलमानी,  यास्मीन, शमशुल निशा शाहिद आदि शामिल थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here