समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
ऊधमसिंहनगर के किच्छा निवासी युवक की शादी रुद्रपुर की रहने वाली युवती से तय हुई थी। बीते शुक्रवार 20 अप्रैल की रात बारात रुद्रपुर के आवास विकास गयी थी। बताया गया कि बारात पहुंचने के बाद बाराती डीजे पर नाच रहे थे। रात 10 बजे बाद वधू पक्ष ने डीजे बंद कराने का अनुरोध किया तो बाराती भड़क गये। इसे लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और मामला मारपीट तक पहुंच गया। इतना ही नहीं वहां लात-घूंसे चले और कुर्सियां एक-दूसरे पर फेंकी जाने लगी। इससे वहां अफरातफरी मच गई। बारातियों ने वहां जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान दोनों पक्ष के मारपीट में 10 लोग घायल हो गए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस दौरान दोनों पक्षों के बुजुर्गों ने मामला शांत कराने का प्रयास किया। विवाद इतना बढ़ गया कि बारात बिना दुल्हन के ही लौट गयी।