प्रदीप टम्टा में लोकसभा की ही नहीं बल्कि प्रदेश का नेतृत्व करने की भी क्षमता है, पूर्व सांसद प्रतिनिधि वीरेंद्र गुप्ता ने जारी किया बयान

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

हल्द्वानी। पूर्व सांसद प्रतिनिधि और व्यापारी नेता वीरेंद्र गुप्ता ने प्रेस को जारी बयान में कहा है कि राज्य के बुद्धिजीवी नेताओं व पहाड़ के विकास की सोच रखने वालों में प्रदीप टम्टा का उत्तराखंड राज्य में कोई मुकाबला नहीं है। प्रदीप टम्टा ने राज्य के जल, जंगल और जमीन के लिए जीवन भर संघर्ष किया है। राज्य आंदोलन की लड़ाई बखूबी ईमानदारी से लड़ी हे। सत्ता में रहते हुए भी राज्य की विधानसभा हो फिर लोकसभा हो या फिर राज्यसभा हो राज्य के समूचे क्षेत्र के विकास, बेरोजगारी, पलायन और स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं जैसे मुद्दों को सदन में बखूबी उठाया। व्यापारी नेता वीरेंद्र गुप्ता ने बताया कि प्रदीप टम्टा के टनकपुर से बागेश्वर रेल लाइन को लेकर काफी संघर्ष के कारण ही सर्वे इत्यादि की प्रक्रिया हुई है। वह उत्तराखंड के एकमात्र दलित नेता हैं जिन्होंने भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर द्वारा बताए मार्ग पर चलते हुए शोषित वंचित वर्गो के साथ ही अन्य सभी वर्गो जाति धर्म के लोगों के विकास के लिए हमेशा सोचा तथा उनके उत्थान के लिए कार्य किया है। नोटबंदी, जीएसटी या अन्य व्यापारी उत्पीड़न हो हमेशा व्यापारियों के साथ खड़े नजर आए हैं।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here