समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
देहरादून के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान महिला दरोगा की मौत हो गई। इससे गुस्साए परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा काटा। इस मामले में पुलिस को तहरीर भी सौंपी गई है। जानकारी के अनुसार 52 वर्षीय बीना धीमान पत्नी अशोक कुमार निवासी मांडूवाला झाझरा स्थित इंडियन रिजर्व बटालियन में अवर उपनिरीक्षक के पद पर तैनात थी। उसे गर्भाशय संबंधी समस्या के चलते बीती पांच अप्रैल को झाझरा स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस बीच चिकित्सकों ने उसका आपरेशन किया। मृतका के देवर व मांडूवाला के प्रधान सुदेश कुमार के अनुसार आपरेशन से पहले सभी जांचें कराईं गईं, इनमें सब सामान्य था। बीती मंगलवार को चिकित्सकों ने बताया कि बीना की मौत हो गई है। इस पर परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा काटा। मामले में झाझरा पुलिस को अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ तहरीर सौंपी गई है।