नैनीताल जिले में यहां बैनर लगाकर लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया, सालों पुरानी मांग को नजरंदाज करने से हैं नाराज

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 
 नैनीताल जिले के लालकुआं लाइनपार संजयनगर के निवासियों ने आम राय से आगामी लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का निर्णय लिया है।‌ जिसके लिये कॉलोनीवासियों ने बैनर लगाकर नगर पंचायत की सुविधाएं दिये जाने की मांग की है। इस दौरान लाइनपार संजयनगर विकास एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष मुख्तयार अहमद अंसारी ने कहा कि तत्कालीन उत्तर प्रदेश के शासनादेश के अनुसार इस क्षेत्र को राजस्व ग्राम घोषित किया गया था लेकिन आज तक उसकी कोई भी सुविधाएं यहां के निवासियों को नहीं मिल रही है जिसके बाद बहिष्कार का निर्णय लिया गया है।

वहीं समिति के संरक्षक नसीर अहमद सिद्दीकी ने कहा कि 1975 के शासनादेश के अनुसार लालकुआं को राजस्व ग्राम घोषित किया गया था जिसका सीमांकन करते हुए पूर्वोत्तर रेलवे पार वन मंडल के रोपवन तक का क्षेत्र लिया गया था जिसके अनुसार ही शासन द्वारा 1979 में नगर पंचायत लालकुआं गठित की गई लेकिन आज तक इस क्षेत्रवासियों को न ही राजस्व ग्राम और न ही नगर पंचायत की सुविधाओं का लाभ मिला है इसलिये जब तक हमारी मांग पूरी नही होती है तब तक लोकसभा चुनाव बहिष्कार जारी रहेगा। इस दौरान महामंत्री अल्ताफ खान, सचिव ईमरान खान, रोशन मस्जिद के सदर गुड्डू खालिद बेग, संगठन मंत्री कौसर खान, ख्वाज अहमद, इस्तियाक खान आदि बहिष्कार का ऐलान किया है ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here