समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
रामनगर: उत्तराखंड शिक्षा परिषद के नए सचिव वीपी सिमल्टी द्वारा पदभार ग्रहण करने पर राजकीय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय नेता नवेंदु मठपाल के नेतृत्व में गए शिष्टमंडल ने आशा व्यक्त की कि सिमल्टी के दिशा निर्देशन में सरकारी शिक्षा मजबूती प्राप्त करेगी और बोर्ड कार्यालय से संबंधित शिक्षकों की सभी समस्याओं यथा बोर्ड परीक्षाओं व मूल्यांकन कार्यों के पारिश्रमिक को बढ़ाया जाएगा, कृपाक से उत्तीर्ण बच्चों के परीक्षाफल का लाभ शिक्षकों को मिलेगा,रामनगर समेत अन्य स्थानों पर बोर्ड परिक्षायायों के नए संकलन केंद्र बनाएं जायेंगे। इस दौरान पूर्व मंडलीय मंत्री नवेंदु मठपाल, ब्लाक अध्यक्ष संजीव कुमार,मंत्री अनिल कड़ाकोटी,अजीम सैफी, डा नंदन बिष्ट,कौशिक मिश्रा, रमेश चंद्र सत्यवली मौजूद रहे।