नैनीताल जिले में पीठासीन व मतदान अधिकारियों की ट्रेनिंग तीन अप्रैल से प्रारंभ, विधानसभा वार प्रशिक्षण की तिथि जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर

समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड 
नैनीताल जिले में लोकसभा सामान्य निर्वाचन चुनाव को निष्पक्ष एवं पादर्शिता से कराने हेतु जनपद की सभी 6 विधानसभाओं के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय का प्रशिक्षण 3 अप्रैल से 7 अप्रैल 2024 के मध्य दिया जायेगा। नोडल अधिकारी मतदान/मतगणना हिमांशु जोशी ने बताया कि माइक्रो आबजर्वर एवं सेक्टर आफीसर का प्रशिक्षण 3 अप्रैल, को प्रातः 10 बजे से दिया जायेगा। विधान सभा लालकुआं के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय का प्रशिक्षण 4 अप्रैल,, विधान सभा नैनीताल का 4 अपै्रल, विधान सभा भीमताल 5 अप्रैल,  हल्द्वानी 5 अपै्रल, विधान सभा कालाढूगी 6 अपै्रल तथा रामनगर का 6 अपै्रल को प्रशिक्षण दिया जायेगा तथा 7 अपै्रल को वलनरेबल मतदान केन्द्रों में नियुक्त माइक्रोआबजर्बरों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
श्री जोशी ने बताया कि प्रशिक्षण दो पालियों में प्रातः 10 बजे से अपराह्न 1बजे एवं अपराह्न 2 बजे से सांय 5 बजे के मध्य दिया जायेगा। उन्होने बताया कि प्रशिक्षण जनरल विपिन रावत सभागार उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय तथा राजकीय मेडिकल कालेज सभागार में दिया जायेगा। जोशी ने नियुक्त पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय एवं माइक्रो आबजर्बर को निर्देश दिये है कि ससमय प्रशिक्षण में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here