समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी कोल्ट्स/ डी के स्पोर्ट्स/गट्स एंड ग्लोरी ने अपने-अपने मैच जीते
जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंडर-19 जिला लीग में आज तीन मुकाबले खेले गये, जी एन जी क्रिकेट एरिना मैदान मैदान में मैच हल्द्वानी कोल्ट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुऐ सभी विकेट खोकर 50 ओवर में 412 रन बनाये ,रोहन जोशी ने 126 रन व प्रांजल रेकवाल ने 82 रन बनाये,हिमालयन के भारतेंदु बिष्ट ने 3 विकेट लिये, जबाब में उतरी हिमालयन क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम सभी विकेट खोकर 139 रन पर सिमट गई,और 273 रनों के बड़े अंतराल से हार गईं, टीम के लिये आयुष पंत ने 59 रन का योगदान दिया। हल्द्वानी कोल्ट्स के लिये नीव बगड़वाल और करन भंडारी ने 2-2 विकेट लिये। कॉर्बेट मैदान चकलुवा में मैच डी के स्पोर्ट्स और रामनगर कोल्ट्स के मध्य खेला गया। डीके स्पोर्ट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुऐ 37 ओवर में सभी विकेट खोकर 255 रन बनाये। दक्ष पांडे ने 61 रन, रक्षित डालाकोटी ने 53 रन का योगदान दिया,रामनगर कोल्ट्स के हर्षवर्धन कुलयाल ने 3 विकेट लिये। जबाब में उतरी रामनगर कोल्ट्स की पूरी टीम 22 ओवर में सभी विकेट खोकर 65 रन पर पवेलियन लौट आई,और मैच को 190 रन मेच हार गईं, टीम लिये हर्षित रावत ने 21 रन का योगदान दिया,डी के स्पोर्ट्स के आदर्श मेहरा ने 3 विकेट लिये, तीसरा मैच वेंडी क्रिकेट एकेडमी और गट्स एंड ग्लोरी के मध्य एम एस मैदान गौलापार में खेला गया, वेंडी ने पहले बल्लेबाजी करते हुऐ 47 ओवर में सभी विकेट खोकर 187 रन बनाये, टीम के लिये विनय पलड़िया ने 58 रन का योगदान दिया,गट्स एंड ग्लोरी के लिये पीयूष ने 2 विकेट लिये, जबाब में खेलने उतरी गट्स एंड ग्लोरी की टीम ने निर्धारित लक्ष्य को 8 विकेट के नुकसान पर पूरा कर मैच को 2 विकेट से जीत लिया, टीम के लिये हर्षित पडियार ने नाबाद शतकीय पारी खेलते हुऐ 126 रन का योगदान दिया। वेंडी के विनय पलड़िया ने 3 विकेट लिये। मैच के अंपायर विजय आर्य, विनय जोशी, नवल जोशी, गौरव,संदीप भंडारी, सचिन मिश्रा जबकि स्कोरर नीरज पनेरू, हरप्रीत कंबोज, निखिल जोशी थे,इससे पहले मैच का शुभारंभ समाजसेवक संदीप गोस्वामी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया,इस मौके पर सीएयू के पूर्व कोषाध्यक्ष दीपक मेहरा,मनोज कार्की,हिमांशु परिहार, मनोज चौहान, बाबी आर्या, धीरू सिजवाली, जगमोहन बग्गड़वाल, संजय चौधरी, त्रिलोक जीना, आनंद बिष्ट, विजय कुकसाल, निश्चल जोशी, मनोज भट्ट सहित सैकड़ों दर्शको ने मैच का आनंद लिया। कल 300 मार्च को तीन मैच कुमाऊं क्रिकेट एकेडमी और एसआरएस के मध्य जबकि डी के स्पोर्ट्स ओर जी एन जी के मध्य तीसरा मैच हल्द्वानी कोल्ट्स और वेंडी क्रिकेट एकेडमी के मध्य खेला जायेगा।