सघन चेकिंग में बोलेरो समेत दो कारों से तीन लाख नगद बरामद, कार स्वामी नोटों के बाबत स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाए

समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड

नैनीताल-ऊधम सिंह नगर लोकसभा सीट से भाजपा ने अजय भट्ट को प्रत्याशी घोषित किया है वहीं कांग्रेस उम्मीदवार तय करने में पीछे है। नामांकन प्रक्रिया भी जल्द शुरू होने वाली है। इधर निर्वाचन आयोग की निगरानी में आचार संहिता का अनुपालन कराया जा रहा है। इसके तहत जिले की सीमाओं समेत तमाम स्थानों पर उड़नदस्ते, पुलिस आदि टीमें सघन चैकिंग अभियान चला रही है। मंगलवार 18 मार्च को पहले बेलपडाव चौकी कू पास बोलेनो से दो लाख छह हजार रुपए बरामद किए गए। कार सवार नवचेतना सुधा निवासी गढ़ी नेगी काशीपुर ऊधमसिंह नगर धनराशि के बाबत कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। वहीं टीम ने नया गांव में चेकिंग के दौरान बोलेरो से 95 हजार बरामद हुए। वाहन स्वामी आदित्य अमर निवासी शोका निकेतन दिल्ली ईस्ट रूपये के बाबत स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाए। दोनों मामलों में रकम जमा कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here