नैनीताल लोकसभा सीट: चुनाव शांतिपूर्वक कराने को उड़नदस्ते समेत 153 टीमें सक्रिय, वाहनों की चेकिंग शुरू

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 
लोकसभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष, शान्तिपूर्वक एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने हेतु जनपद में 57 उड़नदस्ता दल (एफएसटी), 66 वीडियो चौकसी दल (वीएसटी), 12 वीडियो अवलोकन दल (वीवीटी) व 18 स्टैटिक सर्विलांस टीम एसएसटी सक्रिय हो गई हैं।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी पीआर चौहान ने बताया कि जनपद में विधानसभा वार टीमें सक्रिय हो गई है। उन्होंने सभी टीमों को लोक सभा चुनाव 2024 को लेकर अवैध धन, शराब व अन्य मादक पदार्थ सहित ऐसी सभी प्रकार की संदेहास्पद सामग्री इत्यादि के परिवहन की बारीकी से जांच करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार त्वरित कार्रवाई करें और समस्त कार्रवाई की वीडियो रिकॉर्डिंग भी अवश्य कराई जाए।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here