समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड
सिडकुल पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया
= तमंचा और कारतूस बरामद किया, लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस की सख्ती बढ़ी
रुद्रपुर । ऊधमसिंह नगर जिले के थाना पंतनगर की चौकी सिडकुल पुलिस ने गश्त के दौरान एक संदिग्ध को हिरासत में लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस ने उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस के मुताबिक जनपद में अवैध असलहा रखने वालों के विरुद्ध पुलिस की लागातार कार्रवाई जारी है। इसी कार्रवाई के तहत थाना पंतनगर के निरीक्षक आरएस डांगी निर्देश पर चौकी प्रभारी सिडकुल प्रदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम क्षेत्र में चैकिंग कर रही। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि हल्द्वानी की ओर से लगभग 50 मीटर बैरियर से पहले एक संदिग्ध युवक खड़ा है और उसके पास तमंचा है। पुलिस ने सूचना पर कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर पहुंची तो वहां खड़ा संदिग्ध पुलिस को देख छिपने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम आकाश पाल निवासी वार्ड 2 नारायण कालौनी गोल मडैय्या थाना ट्रांजिट कैंप बताया। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो तमंचा व कारतूस बरामद हुआ।पुलिस ने उसके खिलाफ मामला पंजीकृत किया। पुलिस उसे कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई कर रही है। टीम में निरीक्षक के अलावा चौकी प्रभारी सिडकुल, एसआई दिनेश रावत,नितिन कुमार आदि भी शामिल थे।