समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड
लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने आमजनता को खुशखबरी दी है। पेट्रोल व डीजल के दाम में दो रुपए प्रति लीटर कटौती कर दी है। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी की ओर से जानकारी जारी हुई है। करीब दो साल साल पेट्रोलियम पदार्थों के दाम स्थिर रहे। पेट्रोल के रेट में देश के अलग-अलग राज्यों में थोड़ा अंतर है। इस कटौती के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 94.72 व डीजल 87.62 रुपए प्रति लीटर होगा। सूत्रों के अनुसार जल्द चुनाव को लेकर आचार संहिता लगने वाली है। इसके साथ ही चुनाव की तारीखों का भी ऐलान हो जाएगा।