ऊधमसिंह नगर : कोतवाली रुद्रपुर, जसपुर व‌ थाना कुंडा पुलिस ने पैरामिलिट्री फोर्स के साथ फ्लैग मार्च निकाला, निष्पक्ष मतदान करने के लिए आश्वस्त भी किया

समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर डॉ.मंजूनाथ टीसी के निर्देशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु ऊधमसिंहनगर पुलिस ने रविवार 19 मार्च को फ्लैग मार्च निकाला गया। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने तथा अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने हेतु कोतवाली रुद्रपुर व जसपुर तथा थाना कुंडा पुलिस द्वारा पैरामिलिट्री के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान क्षेत्र के लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की भी अपील की गयी। फ्लैग मार्च के माध्यम से आम जनता को निष्पक्ष मतदान करने के लिए आश्वस्त किया गया। वहीं दूसरी ओर असामाजिक व अराजक तत्वों को सख्त हिदायत दी कि चुनाव के दौरान यदि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी व कानून व्यवस्था प्रभावित करने के प्रयास किए जाएंगे तो ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर से कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। फ्लैग मार्च में सभी अधिकारी व थानों का समस्त फोर्स सम्मिलित रहा। पुलिस बल व पैरामिलिट्री फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया गया व फ्लैग मार्च के माध्यम से आम जनता को निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान करने के लिए आश्वस्त भी किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here