हल्द्वानी: यहां पेयजल संकट से गुस्साए लोग भांडे-बर्तनों के साथ सड़क पर उतरे, जल संस्थान के खिलाफ प्रदर्शन किया

समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड 

नैनीताल जिले के हल्द्वानी में पेयजल संकट से गुस्साए लोग सड़क पर उतर आए। इंदिरानगर दुर्गा मंदिर के पास रहने वाली महिलाओं ने रविवार को पूर्व सभासद शकील अहमद सलमानी के नेतृत्व में इंदिरानगर मुख्य सड़क पर भांडे-बर्तनों के साथ प्रदर्शन किया और जल संस्थान के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। इस दौरान महिलाओं का कहना था कि लंबे समय से पानी की समस्या बनी हुई है पर जल संस्थान कोई कार्रवाई नहीं करता। बार-बार शिकायत करने के बाद भी जल संस्थान का कोई अधिकारी या कर्मचारी उनके क्षेत्र में नहीं आया, लोग रात को जाकर पानी का इंतजार करते हैं पर उनको पानी नहीं मिलता।‌ इंदिरानगर दुर्गा मंदिर व सबरी मस्जिद के आसपास महीनों से पीने का पानी नहीं आ रहा है। पूर्व सभासद शकील सलमानी ने कहा कि कई बार जल संस्थान के अधिकारियों को पानी न आने की शिकायत कर चुके हैं। इस बार तहसील दिवस में भी लिखित सूचना देने के बाद भी अधिकारियों ने यहां की पानी की समस्या को हल नहीं किया। सलमानी ने कहा कि दो-तीन दिन में पानी की समस्या का हल न किया गया तो जनता को साथ लेकर जल संस्थान में पहुंचकर अधिकारियों का घेराव किया जाएगा। सलमानी ने कहा कि इस क्षेत्र में लगभग 100 परिवार निवास करते हैं, सभी के घरों में पीने का पानी नहीं आ रहा है, यहां के मंदिर, मस्जिद व विद्यालयों में पानी न आने के कारण आम जनता में जल संस्थान के विरुद्ध गुस्सा है। प्रदर्शन करने वालों में छोटी, विमला देवी, नसीम बानो, आशिया, कमरजहां, मुनीफा, यासमीन, शाहिद आदि शामिल थे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here