ऊधमसिंह नगर: खेत में जुताई करने जा रहे युवक की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत

समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड 

ऊधमसिंह सिंह नगर जिले में खटीमा के ग्राम दियां गांव में ट्रैक्टर के नीचे दबने से पूर्व ग्राम प्रधान के बेटे की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बीती शनिवार को ग्राम दियां निवासी पूर्व ग्राम प्रधान का 35 वर्षीय बेटा उमेश कुमार ट्रैक्टर लेकर खेतों की जुताई करने जा रहा था। इस बीच रास्ते में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में उमेश ट्रैक्टर के नीचे दब गया। ट्रैक्टर को पलटा देख खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे, ग्रामीणों ने ट्रैक्टर के नीचे दबे उमेश को निकालने का काफी प्रयास किया लेकिन ग्रामीण उसे नहीं निकाल पाए। जिसके बाद ग्रामीणों ने दूसरे ट्रैक्टर के सहारे पलटे ट्रैक्टर को रस्सी से खींचा और उमेश को अचेत अवस्था में बाहर निकाला। परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से घायल उमेश को उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया।जहां चिकित्सकों ने उमेश को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। बाद में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया । बताया गया कि उमेश दो भाइयों में बड़ा था। जो खेतीबाड़ी का काम करता था। छोटा भाई मुकेश भी खेती करता है। इनके पिता चंददीप प्रसाद गांव के पूर्व प्रधान रह चुके हैं।‌ मृतक अपने पीछे पत्नी कमला देवी व तीन बच्चों को रोता बिलखता छोड़ गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here