उत्तराखंड के इस जिले में महिला ने कराया था पथरी का आपरेशन पर डाक्टर ने निकाल दी किडनी, अब दर्ज हुआ मुकदमा

समाचार शगुन, उत्तराखंड 
उत्तरकाशी जिले में महिला ने सरकारी अस्पताल के चिकित्सक पर पथरी के आपरेशन के दौरान किडनी चोरी करने का आरोप लगाया है। इस मामले में कोर्ट के‌ आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक उत्तरकाशी जिले के मसरी गांव निवासी सुभानी देवी उम्र 34 वर्ष ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट को आरोपी चिकित्सक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर प्रार्थना पत्र सौंपा। इस मामले में कोर्ट ने कोतवाली उत्तरकाशी से 20 मार्च तक रिपोर्ट मांगी है। इधर सुभानी देवी का कहना है कि वर्ष 2014 में उसकी तबीयत खराब हुई, तो वह जिला अस्पताल आई। एक अप्रैल से तीन अप्रैल तक वह जिला अस्पताल के सर्जन की देखभाल में भर्ती हुई। उसे पित्ताशय में पथरी होना बताया गया था। इस दौरान जब उसने अल्ट्रासाउंड कराया तो उसकी दोनों किडनी सामान्य थीं। जिला अस्पताल में नौ अप्रैल 2014 को चिकित्सक ने फिर उसे भर्ती कराया और 11 अप्रैल को आपरेशन किया। उपचार के बाद वह 17 अप्रैल को वह घर गई। इसके कुछ समय बाद दोबारा पेट में दर्द शुरू हो गया। शुरुआत में उसने दर्द को अनदेखा कर दिया लेकिन जब ज्यादा ही दर्द बढ़ने लगा तो 27 जनवरी वर्ष 2023 को देहरादून के अस्पताल में भर्ती हुई। वहां अल्ट्रासाउंड में चिकित्सकों ने एक किडनी न होने की जानकारी दी गई। इसका पता चलते ही उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। इसके बाद उसने उत्तरकाशी जिला अस्पताल और देहरादून के एक निजी अस्पताल में भी अल्ट्रासाउंड कराया। सुभानी ने कहा कि उन्होंने केवल पित्ताशय में पथरी का आपरेशन आरोपी चिकित्सक से कराया था। उसके अलावा कोई भी आपरेशन नहीं कराया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here