हल्द्वानी: ऊंचापुल में सात मार्च से उत्सव मेला, उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाएं होंगी सम्मानित

समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड 
 नाबार्ड की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के लिए चार दिनी मेले का आयोजन किया जाएगा। गिरिजा बुटीक एवं महिला विकास संस्था के तत्वाधान में राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के सहयोग से हल्द्वानी शहर में प्रथम बार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उद्यमी महिलाओं के सम्मान में ग्रामीण महिलाओं व कारीगरों को बाजार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सात  से 10 मार्च तक रामलीला मैदान ऊंचापुल में मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले का उदघाटन मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी, विशिष्ट अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (नाबार्ड) व अपर निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय, निवर्तमान मेयर व हल्द्वानी विधायक संयुक्त रूप से करेंगे। इसके साथ ही उद्यमिता के क्षेत्र में कार्य कर रही स्वयं सहायता समूह की महिलाओं व समाज हित में उत्कृष्ट योगदान दे रहीं महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मानित किया जायेगा। जिला विकास प्रबंधक मुकेश बेलवाल ने बताया कि नाबार्ड द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के श अवसर पर उद्यमी महिलाओं के सम्मान में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हल्द्वानी में प्रथम बार होली-शिवरात्रि उत्सव मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार के स्तर लोकल क्षेत्र में बाजारीकरण का स्थान दिलाना है। वहीं संस्था अध्यक्ष गीता सत्यबली ने बताया कि नाबार्ड के सहयोग से 4 दिवसीय मेले का आयोजन इस अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को खास बनाने के साथ- साथ लघु स्तर पर कार्य कर रही उद्यमी महिलाओं का उत्साहवर्धन करेगा। मेले में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व होली महोत्सव के साथ -साथ उत्तराखंड राज्य के विभिन्न जिलों नैनीताल, ऊधम सिंह नगर, चम्पावत, रूड़की अन्य जगहों के हस्तशिल्प- हथकरघा प्रदर्शनियों के साथ ही विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थ व होली महोत्सव उत्पादों के साथ 30 स्टाल लगेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here