रोडवेज मुख्यालय से आश्वासन मिलने पर अनिश्चितकालीन धरना किया स्थगित

समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड 

उत्तराखंड रोडवेज इंप्लाइज यूनियन से जुड़े कर्मचारियों ने परिचालक पद से कनिष्ठ लिपिक, सहायक कोषाध्यक्ष व कार्यालय सहायक द्वितीय के पदों पर प्रोन्नति के उपरांत निगम मुख्यालय से प्राप्त अनुमोदन प्रकिया के विरुद्ध आज चार मार्च से आंदोलन का अल्टीमेटम दिया था। इस बीच उपमहाप्रबंधक निगम मुख्यालय देहरादून के  अतिशीघ्र समस्याओं का समाधान करने ‌संबंधी पत्र जारी किए जाने के बाद देहरादून और नैनीताल रीजन का धरना-प्रदर्शन स्थगित कर‌ दिया गया है। यह जानकारी देते हुए यूनियन के‌ प्रदेश अध्यक्ष मुकेश वर्मा ने बताया कि टनकपुर मंडल का धरना-प्रदर्शन यथावत जारी रहेगा। गौरतलब है कि इस संबंध में यूनियन ने मंडलीय प्रबंधक संचालन को पत्र देकर चार मार्च से आरएम आफिस काठगोदाम में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी थी।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here