इस व्यापार मंडल की नयी कार्यकारिणी के लिए हो गये थे नामांकन, निर्वाचन अधिकारी की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल, अब रद्द करने पड़े चुनाव

समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड
 प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल जिला नैनीताल की हल्दूचौड़ इकाई के चुनाव कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। नामांकन कराने वाले व्यापारियों का शुल्क वापस किया जाएगा। यह जानकारी व्यापार मंडल के जिला महामंत्री हर्षवर्धन पांडे ने प्रेस को बयान जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता ने रविवार को हल्दूचौड़ चुनाव की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी रामपाल गंगोला, जिला संयुक्त महामंत्री कौशलेन्द्र भट्ट, जिला युवा कार्यकारी अध्यक्ष पंकज उप्रेती, नगर इकाई हल्दूचौड़ प्रभारी रविंद्र बोरा ने चुनाव प्रक्रिया को असंवैधानिक करार दिया है। इसकी प्रमुख वजह मुख्य निर्वाचन अधिकारी की कार्यशैली निष्पक्ष न होना और सहायक चुनाव अधिकारी का चुनाव कार्यक्रम में उपस्थित न होना, चुनाव कार्यक्रम के कार्यों का लेखा जोखा सही नहीं पाया जाना है। इस पर हल्दूचौड़ चुनाव प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से रद्द करने की घोषणा की गई। जिलाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही नये चुनाव अधिकारी मनोनीत कर चुनाव निष्पक्ष रूप से पारदर्शिता के साथ कराया जायेगा। जो सदस्य बने हैं वे वैध रहेंगे। जिन लोगों ने नामांकन कराया है उनका नामांकन शुल्क वापस किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here