समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में कांग्रेस के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में शुक्रवार को विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता नवीन मिश्रा को ज्ञापन सौंपा गया। कार्यालय पावर हाउस परिसर शीशमहल पहुंचे कांग्रेसियों ने शीशमहल स्थित पावर हाउस में भी विद्युत बिल सही करने के लिए काउंटर खोलने की मांग की ताकि काठगोदाम शीशमहल क्षेत्र के आसपास के लोगों को एसडीओ कार्यालय सुभाष नगर न जाना पड़े। क्योंकि वहां अधिक क्षेत्र होने के कारण उपभोक्ता अधिक संख्या में शिकायत लेकर पहुंचते हैं जिससे लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ता है। उन्होंने खराब मीटर को लगाने में हो रही देरी को लेकर भी शिकायत दर्ज कराई और कहा कि समय से खराब मीटर को हटाने के बाद समय से सही मीटर भी लगाये जाए। जिससे कार्यालय के चक्कर बार-बार न लगाने पड़े। पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र ने कहा कि विभाग द्वारा उन कर्मचारियों को पब्लिक डीलिंग करने के लिए बैठाया जाना चाहिए जो तेजतर्रार हो और उपभोक्ताओं का काम समय से करके दें। ज्ञापन सौंपने वालों में किशोर बल्यूटिया, पवन तिवारी, राजेश बिष्ट, राजकुमार आदि शामिल थे।