समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड
विजिलेंस की रिश्वतखोरों को पकड़ने की कार्रवाई जारी है। इस बार टीम ने ऊधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक व शिक्षक के गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार स्कूल में प्रधानाध्यापक दिनेश शर्मा को 10 हजार रूपए की रिश्वत लेते पकड़ा है। बताया गया कि सहायक अध्यापक अंकुर प्रताप ने रिश्वत की मांग की थी। टीम ने दोनों को काशीपुर के बांसखेड़ा प्राइमरी स्कूल परिसर स्थित सीआरसी कार्यालय से गिरफ्तार किया है। दोनों ने प्राइवेट स्कूलों में जांच के दौरान पकड़ी गई कमियों को उजागर न करने के ऐवज में 10 हजार की रिश्वत मांगी थी। गौरतलब है कि बीती आठ फरवरी को भी विजिलेंस की टीम ने नगर निगम हल्द्वानी के अवर अभियंता को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था।